Stock Market Opening Bell: 24 फरवरी को भारी बिकवाली के बाद आज बाजार में मामूली रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 74,440 पर खुला। निफ्टी 37 अंक गिरकर 22,516 पर खुला। इसके साथ ही बैंक निफ्टी 40 अंक मजबूत होकर 48,691 पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल स्थिर कारोबार कर रहे हैं। रुपये की बात करें तो यह 15 पैसे कमजोर होकर 86.85 डॉलर पर खुला। अच्छी बात यह है कि आज ऑटो, एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर में निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई है। जबकि निफ्टी फार्मा, मेटल और आईटी सेक्टर दबाव का सामना कर रहे हैं। आज सबसे ज्यादा बिकवाली निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। यहां शुरुआती कारोबार में 1.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 324.70 अंक या 0.65 फीसदी गिरकर 49,688.40 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 95.10 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 15,382.20 पर था। विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी निचले स्तर को तोड़कर उसके नीचे बंद हुआ। इसके अतिरिक्त, निफ्टी समर्थन रेखा से नीचे बंद हुआ। समर्थन स्तर टूटने के बाद, मंदी की प्रवृत्ति नीचे की ओर जारी रह सकती है। व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें तथा नया व्यापार शुरू करने से पहले प्रमुख स्तरों पर मूल्य कार्रवाई की पुष्टि की प्रतीक्षा करें।
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड
वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 2973 डॉलर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई, जबकि चांदी लगातार तीसरे दिन गिरकर 33 डॉलर से नीचे रही। घरेलू बाजार में भी सोने की चमक जारी रही और यह 200 रुपए की तेजी के साथ 86,200 रुपए के ऊपर बंद हुआ। चांदी ने भी मजबूती दिखाई और 1,000 की बढ़त के साथ 95,100 का स्तर पार कर गई। वहीं, कच्चे तेल का कारोबार लगातार 74 डॉलर से ऊपर देखा गया।

























