साल 2009 में ‘वॉन्टेड’ से शुरू हुआ सलमान खान का ईद कनेक्शन लगातार मजबूत होता गया। ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’ और ‘किक’ जैसी फिल्में ईद पर रिलीज हुईं और सुपरहिट साबित हुईं। इस खास त्योहार पर सलमान का नाम ही सफलता की गारंटी माना जाता था। ईद पर आई सलमान की फिल्मों ने कई बार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए। ‘बजरंगी भाईजान’ ने 320 करोड़ का कारोबार किया, वहीं ‘सुल्तान’ ने भी 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ। ‘भारत’ ने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ कमाकर नया इतिहास लिखा।
कुछ फिल्में रहीं कमजोर
हालांकि हर बार किस्मत ने साथ नहीं दिया। ‘ट्यूबलाइट’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। ‘रेस 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रदर्शन भी औसत रहा। इन नाकामियों के बाद सलमान की ईद पर पकड़ ढीली पड़ी। अब साल 2026 की ईद पर रणबीर कपूर की ‘लव एंड वॉर’ रिलीज होगी। विकी कौशल और आलिया भट्ट के साथ यह पीरियड ड्रामा संजय लीला भंसाली बना रहे हैं। फिल्म से उम्मीद है कि यह सलमान का ‘भारत’ वाला रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
ईद पर होगी तिहरी टक्कर
इस बार ईद पर रणबीर की फिल्म अकेली नहीं है। यश की ‘टॉक्सिक’ और अजय देवगन की ‘धमाल 4’ भी इसी दिन आ रही हैं। तीन बड़ी फिल्मों की इस भिड़ंत में बॉक्स ऑफिस पर माहौल और भी गर्म होगा। अगर ‘लव एंड वॉर’ 400 करोड़ तक का बिजनेस कर लेती है और ओपनिंग डे पर 42 करोड़ से ज्यादा कमाती है, तो रणबीर कपूर सलमान खान का ईद रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अब फैन्स की नजरें इसी पर टिकी हैं कि क्या रणबीर नया ईद किंग बन पाएंगे।

























