बिजनेस न्यूज. सबसे बड़ा फायदा केंद्र सरकार के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को मिलेगा। रेलवे, आयकर विभाग, डाकघर, कस्टम्स जैसे विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सैलरी आयोग के हिसाब से बढ़ेगी। आयोग की सिफारिशों का असर सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों पर भी पड़ेगा। इसके अलावा BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB जैसे अर्धसैनिक बलों में सेवा करने वाले जवानों की सैलरी व भत्ते भी सुधरेंगे।
स्वायत्त संस्थानों के कर्मचारी शामिल
आईआईटी, आईआईएम, एम्स, यूजीसी, आईसीएआर और सीएसआईआर जैसे स्वायत्त संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को भी 8वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। इससे उनकी आय और भत्तों में सुधार होगा। जो कर्मचारी पहले सेवा दे चुके हैं और अब पेंशन पर हैं, वे भी इससे लाभान्वित होंगे। पेंशन की रकम बढ़ने से उनकी रिटायरमेंट लाइफ आर्थिक रूप से मजबूत होगी।
फिटमेंट फैक्टर से कैसे तय होगी सैलरी?
सैलरी में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर से तय की जाती है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपए है और फैक्टर 2.5 तय होता है, तो नई सैलरी 50,000 रुपए हो जाएगी।
कितनी होगी संभावित बढ़ोतरी?
मौजूदा आंकड़ों के आधार पर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 2 से 3 गुना तक बढ़ोतरी संभव है। यानी आने वाले महीनों में कर्मचारियों की जेब में ज्यादा पैसा पहुंच सकता है। सरकार की तैयारी पूरी हो चुकी है और माना जा रहा है कि आयोग की सिफारिशें जल्द ही लागू की जाएंगी। लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को इसका इंतजार है, जो अब खत्म होने वाला है।

























