स्पोर्ट्स न्यूज. हेडिंग्ले के मैदान में जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, तो कैमरा सीधे भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ घूमा। सब जानना चाहते थे कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है। और वहीं हुआ सबसे बड़ा सरप्राइज़। साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला है और करुण नायर सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं। टीम इंडिया ने भविष्य की तरफ इशारा किया है। साई सुदर्शन को मौका मिलना उनकी घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार परफॉर्मेंस का इनाम है। युवा बल्लेबाज़ को सीधे इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में आज़माया गया है।
नई उम्मीदें, नया जोश
करुण नायर 2017 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापस आए हैं। एक समय ट्रिपल सेंचुरी बना चुके करुण अब एक और पारी शुरू करने को तैयार हैं। टीम मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देने की कोशिश कर रही है। उनकी वापसी उन तमाम खिलाड़ियों को उम्मीद देती है जो खुद को भुला चुका मान बैठे थे। लेकिन वहीं कुछ चौंकाने वाले नाम बाहर हैं। नीतीश रेड्डी और कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा गया है। रेड्डी के डेब्यू की चर्चा ज़ोरों पर थी, लेकिन आखिरी वक्त पर टीम मैनेजमेंट ने सुरक्षित विकल्प चुना। रविंद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर जैसे अनुभवी ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता दी गई है।
इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी चुनी, दबाव में भारत
इंग्लैंड की तेज़ और स्विंग करती पिचों पर पहले बल्लेबाज़ी करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी पर ज़िम्मेदारी होगी कि वो शुरुआती झटके झेलें। साई सुदर्शन पर भी नज़रें रहेंगी कि वो इस चुनौती को कैसे संभालते हैं। तेज़ गेंदबाज़ों की लिस्ट में भी सरप्राइज़ है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया है। टीम मैनेजमेंट ने फॉर्म को तरजीह दी है, नाम को नहीं। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर के साथ मुकेश को भी ज़िम्मेदारी निभानी होगी।
दूसरा दर्जा या अगली पीढ़ी?
ये मैच सिर्फ सीरीज़ की शुरुआत नहीं है, बल्कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की भी अग्निपरीक्षा है। आठ अहम खिलाड़ियों के बिना उतरी टीम कितनी मज़बूत है, यही देखने को मिलेगा। करुण नायर की वापसी, साई का डेब्यू और मुकेश का चयन — ये सब टीम के नए चेहरों को परखने का मौका है। गेंदबाज़ी लाइनअप की बात करें तो सिराज, मुकेश, शार्दूल और जडेजा पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। चुनौती बड़ी है लेकिन भारत का भरोसा भी नया है।

























