मनोरंजन न्यूज. ‘वेन्म: द लास्ट डांस’ के साथ केली मार्शल ने अमेरिकी सुपरहीरो ‘वेन्म’ फ्रेंचाइजी को समाप्त कर दिया है। इस फ्रेंचाइजी का पहला भाग 2018 में वेन्म के नाम से रिलीज किया गया था। इसके बाद 2021 में ‘वेन्म: लेट देयर बी कार्नेज’ रिलीज हुई। यह फिल्म सोनी के स्पाइडर-मैन ब्रह्मांड में पांचवीं किस्त भी थी। दोनों फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद ‘वेन्म: द लास्ट डांस’ 24 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई
टॉम हार्डी स्टारर ‘वेन्म 3’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में तीसरे दिन तक बढ़ोतरी हुई है। घरेलू कलेक्शन में फिल्म को हिंदी भाषा से सबसे ज्यादा कलेक्शन मिल रहा है। फिल्म तीन दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। ‘वेन्म: द लास्ट डांस’ के ये आंकड़े सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्दी ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
विश्वव्यापी कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से पार
घरेलू कलेक्शन में धीरे-धीरे बढ़ रही फिल्म ‘वेन्म: द लास्ट डांस’ ने वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्मीबीट के मुताबिक फिल्म ने विदेशों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। दूसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर के आंकड़ों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

























