UT प्रशासन ने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए भी कई अहम फैसले लिए हैं। कई वेलफेयर स्कीम के तहत फाइनेंशियल मदद की दरों को मंजूरी दे दी गई है। सालाना ग्रांट की रकम 5,50,000 रुपये से बढ़ाकर 10,00,000 रुपये कर दी गई है। वहीं, सर्विस के दौरान शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को दी जाने वाली फाइनेंशियल मदद में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन आर्मी में सूबेदार मेजर या इंडियन नेवी और एयर फोर्स में इसके बराबर रैंक के शहीदों की विधवाओं को अब 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये मिलेंगे।
फाइनेंशियल मदद की रकम 5,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये की
रिटायर्ड और रिटायर्ड JCO और OR, जो 65 साल से ज़्यादा उम्र के हैं और पैसे की तंगी में जी रहे हैं, उन्हें दी जाने वाली फाइनेंशियल मदद की रकम 5,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये कर दी गई है। एक्स-सर्विसमैन के रिकंस्ट्रक्शन और रिहैबिलिटेशन के लिए मैनेजमेंट कमिटी की सालाना मीटिंग चीफ सेक्रेटरी एच. राजेश प्रसाद की चेयरमैनशिप में हुई। मीटिंग में होम सेक्रेटरी मंदीप सिंह बराड़, DC और जिला सैनिक बोर्ड के को-प्रेसिडेंट निशांत कुमार यादव मौजूद थे। इसके अलावा, एयर मार्शल सुखचैन सिंह, AVSM, VSM (रिटायर्ड), ब्रिगेडियर गुरुगोपत सिंह (रिटायर्ड) और लेफ्टिनेंट कर्नल टी.एस. तोमर ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर डिपार्टमेंट के नॉमिनेटेड रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर हिस्सा लिया। कर्नल एच.एस. घुमन, जिला सैनिक वेलफेयर ऑफिसर ने मैनेजमेंट कमिटी को पिछले एक साल में चंडीगढ़ के एक्स-सर्विसमैन के वेलफेयर से जुड़े अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर हुई प्रोग्रेस के बारे में बताया।

























